सरायकेला एसपी ने दुर्गापूजा को लेकर की क्राइम मीटिंग, थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश…

आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने अपने कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की।
बैठक में एसपी ने दुर्गापूजा के दौरान अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष हिदायत दी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को फरार वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और पुराने लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही पिछले महीने हुई क्राइम मीटिंग के निर्देशों की समीक्षा भी की गई।
अफीम प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को एसपी ने अफीम की खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया।
इसके अलावा एसपी ने दुर्गापूजा कमेटियों और आम लोगों से सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है लेकिन इसके लिए पूजा कमेटियों और नागरिकों की जिम्मेदारी भी जरूरी है।

