SARAIKELA: त्यौहारों से पहले राजनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों अवैध शराब की भट्टियां नष्ट…

राजनगर पुलिस ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को विभिन्न जगहों पर छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों अवैध देशी शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर नष्ट कर दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब निर्माण की शिकायतें लगातार मिल रही थीं जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे कारोबारियों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।
साथ ही थाना प्रभारी ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब बनाने की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

