1000302558

गम्हरिया में सड़क हादसा : हाइड्रा की चपेट में आने से गाय की मौत, चालक फरार…

खबर को शेयर करें
1000302558

गम्हरिया थाना क्षेत्र के उषा मोड़ के पास शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार हाइड्रा (संख्या JH05DY5715) की चपेट में आने से एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइड्रा चालक वाहन को तेज गति से लेकर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर बैठी एक गाय उसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाय करीब एक घंटे तक हाइड्रा में फंसी रही और तड़पते हुए उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरे ऑपरेटर चालक की मदद से हाइड्रा और गाय के शव को सड़क से हटवाया गया। थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने घटना पर नाराजगी जताई और कहा कि आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।

सड़क पर खुले मवेशी और लापरवाह ड्राइविंग, दोनों ही हादसों के बड़े कारण बनते हैं। ऐसे में वाहन चालकों को गति सीमा का पालन करते हुए सतर्क रहना चाहिए और पशुपालकों को भी मवेशियों को सड़क पर खुला नहीं छोड़ना चाहिए। जिम्मेदारी और सावधानी से ही ऐसे दर्दनाक हादसों को रोका जा सकता है।