IMG 20240112 230546

पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया में काम कर रहे कर्मियों ने लगाया प्रबंधक पर आरोप

खबर को शेयर करें

पूर्णिमा नेत्रालय के मैनेजमेंट से परेशान होकर हड़ताल पर बैठे नर्स,ड्राइवर और सफाई कर्मी , मैनेजमेंट पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप। 

 

 

सरायकेला ज़िला के तामोलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय में उस समय हंगामा मच गया जब वहां के नर्स, ड्राइवर और अन्य कर्मी हड़ताल पर चले गए उनके हड़ताल पर जाने के कारण अस्पताल में कई घंटो तक काम बाधित रहा , हड़ताल कर रहे लोगों की मांग है कि उन्हें सामान्य कार्य के लिए सामान्य वेतन दिया जाय और उनके साथ दुर्व्यवहार न किया जाए इस संबंध में महिला कर्मी रूपा चक्रवर्ती द्वारा बताया गया कि यहां कर्मियों साथ शिक्षा के आधार पर भेदभाव किया जाता है और प्रताड़ित किया जाता है कभी कभी 12 घंटो तक काम कराया जाता है जिसके बदले उन्हें ओवर टाइम के पैसे भी नहीं मिलते हैं , हम सभी लोग कई सालों से पूर्णिमा नेत्रालय में कार्य कर रहे हैं पहले हमें 41 छुट्टियां दी जाती थी जिसे घटाकर आज सिर्फ 22 छुट्टियां ही दी जा रही हैं फिर भी हम लोग काम कर रहे हैं और आज तक ना ही हम लोगों को जॉइनिंग लेटर मिला ना तनखा बढ़ाया गया, जब वह अपने हक के लिए आवाज़ उठाते हैं तो उन्हें काम छोड़ने को कहा जाता है इसलिए यहां आए सभी कर्मियों की मांग है कि उन्हें प्रताड़ित न किया जाए वह सभी चाहते है की अगर वह ओवर टाइम काम करें तो इसका पैसा उन्हें मिले , वही पूर्णिमा नेत्रालय के जनरल मैनेजर असीम भट्टाचार्य ने बताया हड़ताल पर गए हुए हमारे वर्कर से 24 घंटा का मोहलत मांगा गया है जल्द ही इनके साथ जो प्रॉब्लम है उसे जल्द ठीक करने का प्रयास किया जाएगा वही नेत्रालय के स्टाफ ने बताया अगर कल हमारी सभी मांगों को लेकर मसला हल नहीं हुआ तो हम लोग कल से अस्पताल के बाहर आपातकालीन धरना में बैठ जाएंगे हड़ताल में समर्थन देने पहुंचे जिला परिषद प्रतिनिधि ओम प्रकाश लायक,समाजसेवी दिलीप महतो, खगेन महतो,कांग्रेस नेता सरवर आलम,मोहम्मद मोहसिन,संतोष महतो,मनोरंजन महतो,मनोज महतो शामिल थे