राजनगर में अवैध खनन पर पुलिस-माइनिंग विभाग की बड़ी कार्रवाई, 12 ड्रम जब्त कर किए आग के हवाले…

सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस और माइनिंग विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान छेलकानी और कोलाबड़िया गांव में छापेमारी की गई, जहां से अवैध रूप से रखे गए करीब 12 ड्रम जब्त कर आग के हवाले कर दिए गए।
इस कार्रवाई का नेतृत्व खान निरीक्षक समीर ओझा और राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार ने किया। अधिकारियों के मुताबिक, क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों की पुष्टि होने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई और खनन माफियाओं की कोशिशों पर पानी फेर दिया गया।
अधिकारियों ने सख्त लहजे में कहा कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा और दोषियों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।

