कपाली में कांग्रेस की तीन सूत्री मांग पर बैठक, रोड नं-15 की मरम्मत जल्द होगी शुरू…

नगर कांग्रेस कमिटी कपाली द्वारा 2 सितंबर को नगर परिषद को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था जिसमें एक सप्ताह का समय दिया गया था। कांग्रेस ने चेतावनी दी थी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो 7 सितंबर को सड़क मरम्मत को लेकर धरना दिया जाएगा।
इसी बीच सोमवार को नगर परिषद कार्यालय ने कांग्रेस कमिटी को बुलाकर जानकारी दी कि रोड नं-15 की मरम्मत का कार्य अगले दो-चार दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। इस सड़क का एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है और बहुत जल्द टेंडर कराकर दोनों तरफ नाली निर्माण के साथ नई सड़क बनाई जाएगी।
नगर परिषद ने बताया कि कांग्रेस की अन्य दो मांगों पर भी विचार किया जा रहा है और उन पर जल्द काम शुरू होगा।
बैठक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष शानूर रहमान, नगर सचिव शेख अशरफ, फैज़ जसीम, ज़ैनुल अंसारी, बाबू ख़ान सहित कई लोग उपस्थित रहे।


