सरायकेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की छह बाइक के साथ दो गिरफ्तार…

Seraikela-Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी कर एक किशोर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की कुल छह मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राकेश कोंडायता (19 वर्ष, ग्राम फलतोलोडा) और एक नाबालिग शामिल है। दोनों ने पूछताछ में चोरी की वारदातों को स्वीकार कर लिया है। आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि चोरी की गई मोटरसाइकिलें उनके अन्य साथी अलग-अलग जगहों पर 10 से 15 हजार रुपये में बेचते थे।
नीमडीह थाना और कपाली ओपी की संयुक्त टीम ने तकनीकी जानकारी और गहन छानबीन के आधार पर यह सफलता हासिल की। बरामद बाइक्स के चेसिस और इंजन नंबर की जांच भी की गई है।
इस कार्रवाई में नीमडीह थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी, कपाली थानेदार धीरंजन कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और इलाके में अपराध रोकने के लिए निगरानी और तेज की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस का धन्यवाद किया है।

