1000438110
|

कपाली पुलिस को नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कामयाबी, ब्राउन शुगर के साथ महिला गिरफ्तार, सप्लायर फरार…

खबर को शेयर करें
1000438110

कपाली थाना पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने करीब 16 ग्राम ब्राउन शुगर, एप्पल कंपनी का एक मोबाइल फोन और एक स्कूटी (JH05DJ-2883) जब्त की है। हालांकि कार्रवाई के दौरान आदित्यपुर निवासी ब्राउन शुगर सप्लायर मोहम्मद फिरदौस (27 वर्ष) अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

इस संबंध में कपाली थानेदार धीरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि आदित्यपुर का एक युवक कपाली क्षेत्र में आकर ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस अवैध धंधे में रेशमा परवीन (44 वर्ष) और उसका पति मोहम्मद परवेज अंसारी भी शामिल हैं। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेशमा परवीन को कपाली के हासांडूंगरी, काला ईद भट्टा के पास स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में रेशमा परवीन ने कबूल किया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती, रोड नंबर एच निवासी मोहम्मद फिरदौस उसे ब्राउन शुगर की सप्लाई करता था जिसे वह कपाली क्षेत्र में बेचती थी। पुलिस के अनुसार रेशमा मूल रूप से आदित्यपुर की रहने वाली है और पिछले करीब तीन महीनों से कपाली में किराए पर रह रही थी।

पुलिस ने फरार आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

छापेमारी दल में थानेदार धीरंजन कुमार के साथ कई सब-इंस्पेक्टर, टाइगर के जवान और अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।