1000420600

Al-Kabir कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस पर प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित…

खबर को शेयर करें
1000420600

Al-Kabir कॉलेज में इंजीनियरिंग गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया। यह कार्यक्रम महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन अयंगर की स्मृति में आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि, तार्किक सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम के दौरान गणित विभाग के इंचार्ज मुश्ताक रब्बानी, डॉ. श्यामनंदन कुमार और अतिकुर रहमान ने छात्रों को गणित के महत्व, उसके व्यावहारिक उपयोग और रामानुजन के अमूल्य योगदान के बारे में जानकारी दी। शिक्षकों ने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ गणित को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में छात्र स्वयंसेवकों की भूमिका सराहनीय रही। नाज़रा शौकत (BCA/15/25), तहरीन आरिशा (BCA/18/25), शफक़त फ़ातिमा (CS/71/24), मो. रहमत उल्लाह बेग (CS/41/24) और मो. अफहम अंसारी (CS/44/24) ने पूरी जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस अवसर पर अल-कबीर पॉलिटेक्निक के प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने गणित विभाग, शिक्षकों और छात्रों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक व प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।