सरायकेला में खनन विभाग के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी ने कहा ‘मैं डीएमओ माइंस हूँ’, रिश्वत मांगते पकड़ा गया…

Seraikela News: सरायकेला जिले में खनन विभाग के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने स्वयं को जिला खनन कार्यालय का अधिकारी बताकर लाइसेंस आवेदनकर्ताओं से रिश्वत की मांग की।
जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर खान निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने सरायकेला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर पर “डीएमओ माइंस” अंकित किया था, जिससे लोग उसे विभागीय अधिकारी समझ कर भ्रमित हो जाते थे।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए सभी कानूनी उपाय किए जा रहे हैं।
जिला खनन पदाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि के बारे में तुरंत जिला खनन कार्यालय अथवा स्थानीय पुलिस को सूचित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी सरकारी अधिकारी का नाम लेकर अनुचित लाभ की मांग करने वाले व्यक्ति से संपर्क न किया जाए और सतर्क रहें।

