आदित्यपुर के आशियाना ट्रेड सेंटर के एक दुकान में लगा भीषण आग, लाखों लाख का नुकसान
Adityapur :- Ashiana Trade Centre के टाइल्स दुकान Buildmat Traders PVT Ltd में सोमवार रात के करीब 11 बजे अचानक से भीषण आग लग गई।

आग की लपटें देखकर आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश की लेकिन खबर लिखे जाने तक काबू नहीं पाया जा सका था

इस अग्निकांड में लाखों का सामान जल कर खाक हो चुका है वहीं मौके पर टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन की 2 दमकल आग भुजाने में लगी हुई है

