VideoCapture 20240513 164021

Electric Wire Issue In Kapali Ward No 19

खबर को शेयर करें

Kapali: कपाली नगर परिषद वार्ड नंबर 19 में बांस के सहारे लटक रही है लोगो की जिंदगी, घट सकती है कभी भी बड़ी अनहोनी।

VideoCapture 20240513 164016

यह दृश्य कपाली नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 19 का है यहाँ बिजली के तार का वही हाल है जो कपाली के कई जगहों पर है यहाँ भी बिजली का तार बांस पर दौड़ रहा है इसके साथ ही बिजली के तार सड़क से महज़ लगभग 6 से 7 फ़ीट ऊंचाई पर है ऐसे में अगर कोई इस तार के सम्पर्क में आता है तो उस वक़्त अनहोनी घट सकती है यहाँ के लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत बस्ती वासी कई बार कर चुके है लेकिन एक बार भी कोई सुध लेने बिजली विभाग से नहीं आया है यहाँ लोग डर के साये में रहते है कि कोई बच्चा नादानी में तार को ना छू दें।

वहीँ जब यहाँ के लोगों से रांची लोकसभा सांसद संजय सेठ के बारे में पूछा गया कि वह इस इलाके में आए है या नहीं तो बस्तीवासी का जवाब था कि वह सांसद को जानते तक नहीं है क्यूंकि सांसद एक बार भी यहाँ के जनता से संपर्क करने नहीं आए है.

VideoCapture 20240513 164032