Screenshot 20240116 155635 Instagram

भाई की शादी का कार्ड बांटने निकला युवक लापता, परिजन जता रहे अपहरण की आशंका

खबर को शेयर करें

मामला जमशेदपुर से सटे चांडिल स्थित गांगूडीह डैम कॉलोनी का है जहां एक व्यक्ति के अपहरण का मामला सामने आया है।

Screenshot 20240116 155909 WhatsApp

 

रोहित नामतो ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास एक कॉल आया जिसमें यह कहा गया कि उनके भाई राजेश को पीटा जा रहा है इस खबर को सुनते ही वो डैम कॉलोनी भागे जहां उनके भाई का कोई अता-पता नहीं था। वही जब रोहित वापस अपने घर लौटे तो 10 से 15 लोगों द्वारा उन्हें घर से बाहर निकाल कर खूब मारा पीटा गया जिसमें रोहित को गंभीर चोटे आई हैं किसी तरह उसने बच बचा कर इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी जहां पुलिस ने आज उन्हें एमजीएम अस्पताल जाकर इलाज करने की बात कही। वहीं उन्हें बताया कि उनके भाई का अभी तक कोई अता-पता नहीं चला है भाई शादी का कार्ड बांटने घर से निकला था। रोहित ने बताया कि जिन लोगों ने उनके साथ मारपीट की है उनका नाम संजय सिंह, ब्रह्मानंद, मोटू सिंह ,खुदी मुंडा एवं अन्य 10 से 12 लोग थे।