कपाली नगर कमेटी में बड़ा बदलाव, नए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी…

Seraikela Kharsawan: बुधवार, 30 जुलाई को जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से इचागढ़ विधानसभा के सभी प्रखंड अध्यक्षों और कपाली नगर कमेटी के सदस्यों को मनोनयन पत्र सौंपा गया। इस मौके पर शानर रहमान (SP) को अध्यक्ष, मो. असलम और फैज़ जसीम को उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं नगर महासचिव की जिम्मेदारी मो. इनामूल, मो. नसीम, ऐनुल अंसारी, शेख अशरफ, महताब आलम और राजू महतो को दी गई।

कार्यक्रम के दौरान गुलाम घोस (राजू) ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने उन्हें कांग्रेस का मफलर पहनाकर पार्टी में शामिल किया और कपाली नगर का प्रभारी नियुक्त किया।

इस मौके पर जिला पर्यवेक्षक रामशरया प्रसाद, सह पर्यवेक्षक लाल बहादुर, सत्यम, तरुण डे, कपाली पर्यवेक्षक तस्लीमा मलिक और अवधेश सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।



