BIG BREAKING ADITYAPUR: लाल बिल्डिंग चौराहे के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप, शराब बिक्री पर उठ रहे सवाल…

गम्हरिया के लाल बिल्डिंग चौराहे के पास गुरुवार सुबह करीब 7 बजे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव सर्विस रोड किनारे दारा वैरायटी स्टोर के बाहर पड़ा मिला। मृतक की पहचान स्थानीय लोगों ने राजेश महतो के रूप में की है। बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी था और आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक शराब सेवन के कारण उसकी मौत हुई है। घटना की सूचना पर आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद इलाके में शराब बिक्री को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि झारखंड में नियमों को ताक पर रखकर तेजी से शराब दुकानों की संख्या बढ़ रही है। हाल ही में जमशेदपुर के बागुनहातु में महिला विश्वविद्यालय से महज 250 मीटर की दूरी पर शराब दुकान खोल दी गई जिसका विरोध होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई।
इधर राज्य के युवा बेरोजगारी से भी परेशान हैं। हर साल लाखों छात्र कॉलेजों से पढ़ाई पूरी कर रहे हैं लेकिन निवेश की कमी और सरकारी भर्तियों में देरी के कारण होनहार छात्रों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। ऐसे हालात में नशाखोरी और अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं जिस पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।

