कपाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एक बाइक पर 5 नाबालिग सवार, 32 हज़ार का चालान…

Seraikela-Kharsawan news: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। वार्ड नंबर 21 हरि मंदिर के पास वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार पांच नाबालिग युवकों को पकड़ा। जांच में कागजात नहीं मिलने और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 32,000 रुपये का चालान काटा गया।
कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी बिना हेलमेट और नाबालिग द्वारा बाइक चलाने के मामले में 32,000 रुपये का चालान काटा गया था।
लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि पुलिस यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरत रही है।

