कपाली में अंजुमन इस्लामिया ने ठंड में जरूरतमंदों को बांटे कंबल…

कड़ाके की ठंड को देखते हुए अंजुमन इस्लामिया कपाली की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष शाहिद रज़ा ने बताया कि संस्था लगातार सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करती आ रही है। उन्होंने कहा कि गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद करना अंजुमन का मुख्य उद्देश्य है और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्य जारी रहेंगे।
शाहिद रज़ा ने कहा कि मानव सेवा ही अंजुमन इस्लामिया की प्राथमिकता है और समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुंचाना संस्था का संकल्प है।


