Adityapur: बंतानगर में RIT पुलिस की छापेमारी, हुक्का-चिलम और नशे का सामान बरामद…

RIT थाना क्षेत्र के बंतानगर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजा जनरल स्टोर में छापेमारी की। थाना प्रभारी संजीव सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में हुक्का-चिलम और अलग-अलग फ्लेवर के नशे का सामान बरामद किया गया।
सूत्रों के अनुसार स्टोर की आड़ में लंबे समय से गांजा और अन्य नशे का कारोबार किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक राजा जनरल स्टोर से नशे का सामान जमशेदपुर शहर के हाई सोसाइटी युवाओं और अंग्रेजी माध्यम के स्कूली बच्चों तक सप्लाई किया जाता था। कुछ दिन पहले डीएवी एनआईटी के छात्रों को नशापान करते हुए पकड़ा गया था। स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन पुलिस तक इसकी खबर पहुंच गई और पूरे नेटवर्क का खुलासा हो गया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस कारोबार का संचालन राजा प्रजापति नामक युवक करता है। उसने शुरुआत छोटे से गुमटी से की थी लेकिन अब वन विभाग की जमीन पर एक बड़ा शोरूम खड़ा कर लिया है। माना जा रहा है कि यह साम्राज्य नशे की काली कमाई से खड़ा किया गया है।
अब देखना यह होगा कि इस मामले में आगे किसकी गिरफ्तारी होती है और पुलिस जांच में क्या-क्या नए खुलासे सामने आते हैं।

