Adityapur: कस्तूरबा गांधी स्कूल की छात्राओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी का मौका, कोटा के कैरियर प्वाइंट का सहयोग…

सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के लिए नई शैक्षणिक पहल शुरू की है। अब इन स्कूलों की बेटियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर मिलेगा। इस पहल में कोटा के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान कैरियर प्वाइंट सहयोग करेगा।
जिला प्रशासन के निर्देश पर चांडिल स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं को मेडिकल की तैयारी कराई जाएगी जबकि आदित्यपुर-गम्हरिया स्थित विद्यालय की छात्राओं को इंजीनियरिंग और आईआईटी-जेईई की तैयारी का मार्गदर्शन मिलेगा। सोमवार को सरायकेला उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने विद्यालय का दौरा कर छात्राओं को प्रेरित किया।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल 9 कस्तूरबा गांधी विद्यालय हैं जिनमें लगभग 650 छात्राएं पढ़ती हैं। शुरू में केवल 22 छात्राओं ने विज्ञान विषय चुनने की इच्छा जताई थी, लेकिन काउंसलिंग के बाद अब 125 से अधिक छात्राएं विज्ञान में रुचि दिखा रही हैं और इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी में आगे बढ़ना चाहती हैं।
कैरियर प्वाइंट के प्रतिनिधि एसडी मिश्रा ने बताया कि झारखंड के अन्य जिलों में उनके उज्जवल कदम कार्यक्रम के तहत 40% से अधिक छात्राएं सरकारी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला पा चुकी हैं। इसी सफलता को सरायकेला जिले में भी दोहराया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के साथ एडीसी रीना हांसदा, आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश, उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा, डीटीओ गिरजा शंकर महतो, विद्यालय की प्रिंसिपल, वार्डन और छात्राएं मौजूद रहीं।

