Adityapur: दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, उपायुक्त ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण…

आदित्यपुर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सोमवार को उपायुक्त नीतीश कुमार ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई अहम निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश, उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, यातायात प्रभारी अजय तिवारी, केंद्रीय पूजा समिति के उपाध्यक्ष जगदीश नारायण चौबे और विभिन्न पूजा पंडालों की कमेटियों के सदस्य मौजूद रहे।
उपायुक्त ने नगर निगम को नियमित साफ-सफाई, बिजली के तारों के पास पेड़ों की छंटाई और कीचड़ भरे स्थानों पर स्लैग गिराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालु वाहनों को निर्धारित स्थान पर खड़ा कर सकें और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अनुशासन बनाए रखें। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा सभी की आस्था का पर्व है और मिलकर सहयोग करने से यह त्योहार शांति और व्यवस्था के साथ मनाया जा सकेगा।


