कांड्रा में तेज रफ्तार ट्रक ने टू-व्हीलर को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल…

सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर बुधवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। कांड्रा थाना अंतर्गत पदमपुर में तेज रफ्तार एलपीटी ट्रक ने हैवी ड्यूटी टू-व्हीलर पर सवार कांड्रा निवासी सुल्तान मिर्जा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सुल्तान बगल से गुजर रहे दूसरे ट्रक से भी टकरा गए।
इस हादसे में सुल्तान के सिर पर गंभीर चोट आई और उनका हाथ बुरी तरह फट गया। घटना के बाद दोनों ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पास में मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोक लिया और थाना पुलिस को सूचना दी।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल सुल्तान को तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। कांड्रा थाना पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

