कपाली में नगर परिषद द्वारा चलाया गया विशेष जांच अभियान, बिना ट्रेड लाइसेंस वाले व्यापारियों से वसूला गया जुर्माना…

जमशेदपुर से सटे कपाली में शुक्रवार 17 अक्टूबर को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर ट्रेड लाइसेंस और होल्डिंग की जांच के लिए अभियान चलाया गया।
इस दौरान जिन व्यापारियों के पास लाइसेंस नहीं था उनसे जुर्माना वसूला गया और जल्द लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने साफ किया कि बिना लाइसेंस दुकान चलाना नियमों का उल्लंघन है।
नगर परिषद द्वारा इस कदम की हम सराहना करते है लेकिन स्थानीय लोगों का सवाल है कि जब गलती जनता की होती है तो तुरंत जुर्माना वसूला जाता है लेकिन उनकी समस्याओं पर कार्रवाई उतनी तेजी से क्यों नहीं होती।
लोगों ने कहना है कि कपाली में आज भी कई घरों तक पानी की सप्लाई सही से नहीं पहुंचती सड़कों की हालत खराब है हल्की बारिश में बिजली तीन–तीन दिनों तक चली जाती है और कई जगह बिजली के लिए अस्थायी बांस के खंभों का सहारा लिया जाता है।
लोगों का सवाल है कि जिस तेजी से यह जांच अभियान चलाया गया क्या वही तेजी इन बुनियादी समस्याओं के समाधान में भी दिखाई जाएगी??


