ACB arrested SI of Khunti

Ranchi News: एसीबी ने खूंटी सदर थाना के एसआई को रिश्वत लेते किया गया गिरफ्तार

खबर को शेयर करें

एसीबी ने खूंटी सदर थाना के एसआई को रिश्वत लेते किया गया गिरफ्तार।

रांची: खूंटी में एसीबी की टीम ने खूंटी सदर थाना के एसआई श्रीकांत को 10 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दारोगा खूंटी सदर थाना में पदस्थापित है और वह 2018 बैच का है. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि एसीबी ने उसे किस मामले में
गिरफ्तार किया है. लेकिन कहा जा रहा है कि दर्ज एफआईआर को कमजोर करने के आरोप में दारोगा को गिरफ्तार किया गया है.

free health checkup