जमशेदपुर के मानगो में अंजुमन खादीमुल हुज्जाज के कार्यलय का होगा कल उद्घाटन, हाजियों को दी जायेगी सारी सुविधाएं
आज दिनांक 17.01.24 को अंजुमन खादीमुल हुज्जाज प्रबंधक की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, प्रेस कांफ्रेंस कर अंजुमन खादीमुल हुज्जाज के सचिव मोहम्मद ओसामा ने बताया कि कल गुरुवार को अंजुमन खादीमुल हुज्जाज के कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमे झारखंड राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, अंजनी सोरेन एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेगें सचिव मोहम्मद ओसामा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 2010 से यह लोग हाजियों के खिदमत में लगे है अब मानगो में यह कार्यालय खुलने से हाजियों को आसानी होगी। यहां से हाजियों को हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी जैसे फॉर्म फिलिंग, वैक्सिनेशन, ट्रेनिंग। साथ ही जो लोग वृद्ध है उनके घर ही जाकर सदस्यों द्वारा फॉर्म भरा जाएगा।
