जिब्रान सिद्दिकी को बनाया गया आजाद समाज पार्टी का मीडिया प्रभारी, एआईएमआईएम छोड़ अहमद रजा शामिल हुए एएसपी में
Jamshedpur:- आज़ाद समाज पार्टी द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ज़िब्रान सिद्दिकी और अहमद रज़ा को सम्मानित किया गया।

ज़िब्रान आज़ाद को प्रदेश का सचिव तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा ऐ आई एम् आई एम छोड़ क़र आजाद समाज पार्टी का दामन थामने वाले अहमद रज़ा को सरायकेला-खरसावां का युवा अध्यक्ष बनाया गया है।

यह कार्यक्रम पार्टी के महत्वपूर्ण सदस्यों की कड़ी मेहनत और योगदान को मान्यता देने और सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। सभी सम्मानित व्यक्तियों को उनके नए पदों पर शुभकामनाएँ दी गई। जिब्रान आजाद ने कहा के वह पार्टी के उद्देश्यों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाते रहेंगे एवं अपना समय और अनुभव से पार्टी को नई ऊंचाइयों की तरफ ले जायेंगे। उन्होने कहा जिस तरह नगीना जीते हैं वैसे ही जमशेदपुर भी जीतेंगे।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शमीम अकरम वरिष्ठ नेता शाहिद रजा अज़हर मेराज फ़रूख़ कामिल शबिह रवि रविंद्र व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।