InShot 20240116 103106312

Owaisi ने कसा तंज , इस पार्टी को कहा RSS का छोटा रिचार्ज

खबर को शेयर करें

Aimim के असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के सुंदरकांड पाठ पर तंज़ कसते हुए कहा की RSS का छोटा रिचार्ज ने फैसला लिया है कि दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि जब उनके नेताओं से बिलकिस बानो पर सवाल किया जाता है तो वह चुप्पी साधते हैं कि वह शिक्षा और स्वास्थ्य पर बात करना चाहते हैं अब वह लोग बताएं सुंदर कांड पाठ शिक्षा है या स्वास्थ्य ?