1000296377

कौन बनेगा उपराष्ट्रपति? सीपी राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला, आज होगा फैसला…

खबर को शेयर करें
1000296377

Azad Reporter desk: देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज संसद भवन में मतदान हो रहा है। एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं जबकि इंडिया ब्लॉक ने पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है।

बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यह पद खाली हो गया था। आज सुबह 10 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और शाम तक मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार मतदान से पहले सुबह 9:30 बजे एनडीए सांसदों की बैठक बुलाई गई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए।

उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया विशेष होती है। इसमें संसद के दोनों सदनों—लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य मतदान करते हैं। राज्यों की विधानसभाओं के सदस्य इसमें भाग नहीं लेते। इस बार लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सांसद वोट डालेंगे।