कौन होगा नेपाल का अगला प्रधानमंत्री? इस बड़े नेता का नाम है सबसे ऊपर…

Azad Reporter desk: नेपाल में सोमवार को करप्शन के खिलाफ शुरू हुआ ‘Gen Z’ आंदोलन अब हिंसक रूप ले चुका है। राजधानी काठमांडू में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़पों में कई लोगों की मौत हो गई।
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास प्रदर्शनकारियों द्वारा आग लगाई जाने के कारण धुएं ने विजिबिलिटी कम कर दी। इसके चलते कई भारतीय विमान या तो डायवर्ट कर दिए गए या उनकी उड़ान रद्द करनी पड़ी। कई भारतीय विमान नेपाल के ऊपर चक्कर लगाते रहे।
नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री पद की दौड़ में कई नेताओं के नाम चर्चा में हैं। इनमें बालेंद्र शाह का नाम सबसे ऊपर है और उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की मांग तेजी से बढ़ रही है।


