WhatsApp Image 2024 12 14 at 3.00.06 PM

Uttar Pradesh News : अजान देने पर मस्जिद के इमाम को किया गया गिरफ्तार, मामला उत्तर प्रदेश का

खबर को शेयर करें

Uttar Pradesh News:- पिछले 1 महीने से उत्तर प्रदेश का संभल चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले शाही जामा मस्जिद को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद प्रशासन ने शख्ती दिखाई लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने पर मनाही हुआ।

अब इस बीच शुक्रवार को अनार वाली मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार किया गया है आरोप लगा है कि उन्होंने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर अजान दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इमाम को एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल गई है।

इसके रफ्तारी के बाद मुस्लिम समुदाय फिर से एक बार आक्रोशित नजर आ रहे हैं लगातार सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया जा रहा है।

अपने X हैंडल पर वसीम अकरम त्यागी लिखते है कि पांच मिनट की अज़ान से ‘शांति भंग’ हो गयी! सड़कों
पर तेज़ आवाज़ में डीजे बजते हैं, उन डीजे की आवाज़
इतनी तेज़ होती है कि खिड़कियों में कंपन हो जाती है, जो
स्वास्थय के लिए भी नुक़सानदायक है लेकिन उसे सिलिब्रेट
किया जाता है! उस पर कोई कार्रावाई नहीं होती। इस
दोगलपंथी पर क्या ही कहें

WhatsApp Image 2024 12 14 at 3.00.10 PM 2
#uttarpradesh #sambhal #anarwalimasjid #shahijamamasjid #imamarrested