TOTO 21 2

स्टेडियम में मची भगदड़ मामले में होगी मजिस्ट्रेट जांच, 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपने का आदेश…

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: बेंगलुरु में बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ की घटना के बाद कर्नाटक सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जी. जगदीश को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। इस भगदड़ में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं।10 लाख मुआवजाकांग्रेस सरकार ने मृतक परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा भी की है। यह हादसा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम की जीत के जश्न के दौरान हुआ था।

हजारों क्रिकेट प्रशंसक विधानसभा के सामने और स्टेडियम के आसपास जमा हुए थे, जहां अचानक भगदड़ मच गई।इस मामले की जांच के लिए बेंगलुरु शहरी डीसी को मजिस्ट्रेट जांच पूरी करने का आदेश दिया गया है, जिसे 15 दिनों के अंदर पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंपनी होगी। जांच में घटना के कारण, सुरक्षा व्यवस्था में चूक और लापरवाही करने वालों की पहचान की जाएगी।विजय परेड रद्दयह आदेश कर्नाटक के आंतरिक विभाग ने DGP और IGP एम.ए. सलीम की रिपोर्ट का सत्यापन कर लिया है तथा घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मजिस्ट्रेट जांच आदेश की घोषणा की। सुरक्षा कारणों से विजय परेड भी रद्द कर दी गई थी।PM ने जताया दुखPM नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इसे ‘दिल दहला देने वाला’ हादसा बताया है।