RCB के जीत का जशन मनाने आये लोगों में मची भगदड़, 50 लोग घायल और 11 की हुई मौ’त
Azad reporter desk: बेंगलुरु में बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस इकट्ठा थे. ये फैंस यहां पर अपनी टीम की पहली खिताबी जीत का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. यह जश्न उस समय मातम में बदल गया जब स्टेडियम में भगदड़ मच गई और इसमें 11 लोगों की मौत हो गई. घटना में करीब 50 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. जो वीडियोज आए हैं, वो भी काफी डराने वाले हैं.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज?
बताया जा रहा है कि स्टेडियम में काफी भीड़ थी और कर्नाटक पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल भी प्रयोग किया. बताया जा रहा है कि इसी समय भगदड़ मची और अफरा-तफरा का माहौल बन गया. लोग हर तरफ बस अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे. स्टेडियम के बाहर कई फैंस बेहोश भी हो गए हैं. मौके पर एंबुलेंस रवाना की गई गई हैं.
बेहोश हुए फैंस को एंबुलेंस तक ले जाने के लिए लोग एक-दूसरे की मदद करते नजर आए. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर प्रशंसकों द्वारा कार पर चढ़ने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई. लोग एक के ऊपर एक चढ़कर स्टेडियम के अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. बड़ी संख्या में फैंस अपनी चैंपियन टीम की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम में इकट्ठा हुए थे.