IMG 20250307 WA0042

टाटानगर आरपीएफ ने वंदेभारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले को किया गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: वंदेभारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले युवक को टाटानगर आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवक का नाम शुभम सरदार है और वह बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी का रहने वाला है।पूछताछ में शुभम ने बताया कि वह घर में परिवार से झगड़ा कर निकला था और पास से ही ट्रेन हार्न बजाते हुए जा रही थी।

पहले से ही चिड़चिड़ा मन के कारण उसने पत्थर उठाया और वंदे भारत पर फेंक दिया, जिससे ट्रेन का कांच फूट गया।शुभम ने इसके अलावा कोई और कारण होने से इनकार किया। बाद में रेलवे कोर्ट के मजिस्ट्रेट के पास उसको प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद उसने अपना अपराध स्वीकार किया।गिरफ्तारी के बाद शुभम को जेल भेज दिया गया है। यह घटना लगभग एक माह पहले की है, जब वंदेभारत ट्रेन पर पत्थर फेंका गया था। टाटानगर आरपीएफ ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शुभम को गिरफ्तार किया है।