भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच रद्द करने की मांग पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार…

Azad Reporter desk: सुप्रीम कोर्ट ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप टी-20 मैच को रद्द करने की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। यह मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
दरअसल कानून की छात्रा उर्वशी जैन सहित चार छात्रों ने जनहित याचिका (PIL) दायर कर कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना राष्ट्रीय गरिमा और जनभावनाओं के खिलाफ है। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि जब हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह दे रहा है तब उसके साथ मैच खेलना शहीदों और उनके परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
याचिका को अत्यावश्यक सूचीबद्ध करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट की पीठ (न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई) ने कहा, “इसमें इतनी जल्दी क्या है? यह सिर्फ एक मैच है होने दीजिए। रविवार को मैच है अब क्या किया जा सकता है?” कोर्ट ने साफ कर दिया कि ऐसे आयोजनों को रोकना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है।
याचिकाकर्ताओं ने यह भी मांग की थी कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं करता तब तक भारत को उसके साथ किसी भी खेल या सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए दखल देने से इनकार कर दिया कि इतने कम समय में इस तरह की रोक संभव नहीं है।

