1000298677

अक्टूबर से शुरू हो सकता है मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण, चुनाव आयोग ने सभी राज्यों को दिए निर्देश…

खबर को शेयर करें
1000298677

Azad Reporter desk: देशभर में आगामी अक्टूबर महीने से मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन-एसआईआर) शुरू होने की संभावना है। इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के साथ लंबी बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

सूत्रों के मुताबिक, आयोग ने सीईओ को निर्देश दिया है कि 30 सितंबर तक सभी कागजी कार्यवाही और तैयारियां पूरी कर ली जाएं। अधिकांश राज्यों ने भरोसा दिलाया है कि वे सितंबर के अंत तक पूरी तरह तैयार हो जाएंगे।

साढ़े तीन घंटे से अधिक चली बैठक और प्रेजेंटेशन में आयोग ने राज्यों से मतदाता तस्दीक के लिए स्थानीय स्तर पर मान्य दस्तावेजों की सूची तैयार करने को भी कहा। बताया जा रहा है कि बिहार की तर्ज पर अब पूरे देश में इस प्रक्रिया को लागू किया जाएगा।