ग्रेटर नोएडा में हॉस्टल में छात्रों के बीच गोलीकांड, MBA छात्र की मौत
Azad reporter desk: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एक निजी कॉलेज के हॉस्टल में दो छात्रों के बीच गंभीर विवाद हो गया। दोनों छात्रों ने एक-दूसरे पर गोली चलाई। इस घटना में एक MBA छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा PGDM छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया और प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी छात्र की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेने की तैयारी की जा रही है।


