IMG 20250909 WA0017

मुरादाबाद में हैरान करने वाली घटना, मां ने 15 दिन के नवजात को रखा फ्रीज में…

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: मुरादाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कटघर थाना क्षेत्र की जब्बार कॉलोनी करुला में एक महिला ने अपने 15 दिन के दुधमुंहे बच्चे को फ्रीज में रख दिया। गनीमत रही कि समय रहते बच्चे को बाहर निकाल लिया गया और उसकी जान बच गई।रात के समय बच्चे के रोने की आवाज सुनकर दादी की नींद खुल गई। जब आवाज लगातार आती रही तो उन्होंने घर में खोजबीन शुरू की। इसी दौरान जब फ्रीज खोला गया तो उसमें बच्चा बंद मिला।

यह नजारा देखकर परिवार के लोग हैरान रह गए।परिजनों ने तुरंत बच्चे को बाहर निकाला और डॉक्टर के पास ले गए। जांच में पता चला कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है और उसे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई।जब परिवार ने महिला से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने जवाब दिया कि बच्चा सो नहीं रहा था, इसलिए उसे फ्रीज में रख दिया। यह सुनकर घरवाले सकते में आ गए।परिजनों को शक हुआ कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पहले वे उसे तांत्रिक के पास ले गए, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। बाद में साइकेट्रिक डॉक्टर को दिखाया गया, जहां जांच में पता चला कि महिला डिलीवरी के बाद मानसिक बीमारी से जूझ रही है। डॉक्टर ने सलाह दी कि उसकी विशेष देखभाल और इलाज किया जाए।