1000256241
|

अमेरिका में टैरिफ बढ़ते ही झटका: Walmart और Amazon ने भारत से ऑर्डर रोके, एक्सपोर्ट पर दिखा असर…

खबर को शेयर करें
1000256241

Azad Reporter desk: अमेरिका द्वारा भारत से आने वाले सामानों पर 50% टैरिफ (शुल्क) बढ़ाने के बाद, Walmart, Amazon, Target और Gap जैसी बड़ी अमेरिकी कंपनियों ने भारत के निर्यातकों को ऑर्डर फिलहाल रोकने को कहा है।

भारतीय निर्यातकों को पहले से डर था कि टैरिफ बढ़ने से ऑर्डर पर असर पड़ेगा और वही हुआ। अमेरिकी कंपनियों की ओर से भेजे गए ईमेल और लेटर में कहा गया है कि अगली सूचना तक कपड़ों की शिपमेंट न भेजें।

अब अमेरिकी कंपनियां चाहती हैं कि टैरिफ की बढ़ी हुई लागत भारतीय निर्यातक खुद उठाएं। इससे भारत से अमेरिका को भेजे जाने वाले कपड़ों की लागत 30 से 35% तक बढ़ सकती है।

विशेषज्ञों के अनुसार, इससे भारत के कपड़ा निर्यात में 40 से 50% तक गिरावट आ सकती है। भारत के वेलस्पन, ट्राइडेंट, गोकलदास एक्सपोर्ट्स जैसी कंपनियों की 70% तक बिक्री अमेरिका में होती है ऐसे में यह बड़ा झटका माना जा रहा है।

भारत की जगह अब अमेरिका के ऑर्डर बांग्लादेश और वियतनाम को मिल सकते हैं क्योंकि वहां से आने वाले सामानों पर सिर्फ 20% टैरिफ है।

भारत सरकार ने अमेरिका के इस फैसले को “अतार्किक और एकतरफा” बताया है और इसका विरोध किया है। लेकिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस फैसले पर अड़े हुए हैं। जब तक कोई व्यापार समझौता (Trade Deal) नहीं होता तब तक इस समस्या के जल्द सुलझने की उम्मीद कम है।