गोरखपुर PAC में महिला रिक्रूट्स से अभद्रता का मामला, पीटीआई निलंबित…
गोरखपुर: 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में प्रशिक्षण ले रही महिला रिक्रूट्स के साथ कथित अभद्र व्यवहार के मामले में प्रशिक्षु पीटीआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बुधवार को यह कार्रवाई तब की गई जब करीब 600 महिला रिक्रूट्स ने परिसर में बिजली और पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
शाहपुर क्षेत्र स्थित पीएसी परिसर में प्रदर्शन के दौरान महिला रिक्रूट्स ने आईटीसी प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाया और गेट पर सड़क जाम कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन और PAC के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद रिक्रूट्स को परिसर के अंदर वापस भेजा गया।
घटना के बाद ADG PAC ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बाथरूम में कैमरे लगाए जाने की बात को पूरी तरह अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी, जिससे पानी की भी समस्या उत्पन्न हुई। अब समस्या का समाधान कर लिया गया है।
ADG ने यह भी कहा कि महिला आरक्षियों की सुरक्षा, निजता और गरिमा सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
PAC परिसर में 11 मंजिला आधुनिक बैरक टॉवर मौजूद है, जिसमें लिफ्ट, टॉयलेट, डायनिंग हॉल, लॉबी किचन और रिक्रिएशन हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके बावजूद बिजली-पानी की दिक्कतों के चलते यह विवाद सामने आया।


