Puri Stampede : रथ यात्रा के दौरान तीन श्रद्धालुओं की मौत, 50 से अधिक घायल, डीसी-एसपी हटाए गए, दो अधिकारी सस्पेंड…

Azad Reporter desk: पुरी में रथ यात्रा के दौरान रविवार सुबह करीब 4 बजे भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। इस दुखद हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में 36 वर्षीय बसंती साहू, 78 वर्षीय प्रेम कांति महंती और प्रभाती दास शामिल हैं। सभी शवों को पुरी मेडिकल कॉलेज में रखा गया है।
रथों को हर बार गुंडिचा मंदिर के सामने खड़ा किया जाता है। इस बार दो रथ पहले पहुंच गए थे जबकि एक रथ बाद में पहुंचा। इसी दौरान उनके दर्शन के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि उस समय वहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात नहीं था।
घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आम जनता और भगवान जगन्नाथ के भक्तों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही माफ करने योग्य नहीं है। सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ एस. सवाई और एसपी को स्थानांतरित कर दिया है। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर डीसीपी विष्णुपति और कमांडेंट अजय पाधी को सस्पेंड कर दिया गया है।
पुरी के नए जिलाधिकारी चंचल राणा और नए एसपी पिनाक मिश्रा को नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने विकास आयुक्त की देखरेख में एक विस्तृत प्रशासनिक जांच के आदेश भी दिए हैं।