IMG 20250909 WA0034

काठमांडू में प्रदर्शन तेज, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: नेपाल की राजधानी काठमांडू में सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के निजी आवास पर कब्जा कर लिया है और कई जगह तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं। भक्तपुर स्थित प्रधानमंत्री ओली के आवास में आग लगाई गई।नेपाल में बढ़ती अशांति को देखते हुए भारत सरकार ने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है और हाई अलर्ट जारी किया है।

विशेष रूप से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। सिलीगुड़ी का सामरिक महत्व अधिक है क्योंकि यह नेपाल, बांग्लादेश और भूटान से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं तक आसान पहुंच प्रदान करता है।सीमा सुरक्षा के मद्देनजर SSB और दार्जिलिंग जिला पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। पानी टंकी इलाके को सुरक्षा घेरे में रखा गया है, जबकि जवान गश्त कर रहे हैं और पुलिस सख्त निगरानी रख रही है। एसएसबी की 41वीं बटालियन ने मेची ब्रिज इलाके में बंकर स्थापित किया है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों और वाहनों का विवरण दर्ज कर रही है।

नेपाल में विरोध प्रदर्शन शुरू में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ था, लेकिन अब यह व्यापक रूप से सरकार विरोधी प्रदर्शन में बदल गया है। काठमांडू सहित विभिन्न जिलों में छात्रों और युवाओं के विरोध ने अशांति फैलाई है।भारत सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और सीमा पर निगरानी एवं सुरक्षा उपाय लगातार बढ़ा रही है।