42 ज़रूरी दवाइयों के दाम तय, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत…

Azad Reporter desk: केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए 42 ज़रूरी दवाइयों की खुदरा कीमत तय कर दी है। इन दवाइयों में ब्रॉड-स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक और ऑर्गन ट्रांसप्लांट के बाद इस्तेमाल की जाने वाली औषधियां शामिल हैं।
सरकार द्वारा तय की गई कीमतों में मेरोपेनम और सुलबैक्टम इंजेक्शन का दाम 1,938.59 रुपये प्रति शीशी रखा गया है। वहीं माइकोफेनोलेट मोफेटिल की कीमत 131.58 रुपये प्रति टैबलेट और एबॉट हेल्थकेयर की क्लैरिथ्रोमाइसिन एक्सटेंडेड-रिलीज टैबलेट का दाम 71.71 रुपये प्रति टैबलेट तय किया गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से मरीजों को महंगी दवाइयों से बड़ी राहत मिलेगी और मेडिकल स्टोर्स पर बेवजह की मुनाफाखोरी पर रोक लगेगी।
राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने आदेश दिया है कि सभी दवा निर्माता अपनी मूल्य सूची डीलरों, राज्य औषधि नियंत्रकों और सरकार को सौंपें। साथ ही हर फार्मेसी और डीलर को यह सूची सार्वजनिक स्थानों पर साफ-साफ प्रदर्शित करनी होगी ताकि आम लोग तय कीमत की जांच कर सकें।
सरकार का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य दवाओं को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना और आम जनता को राहत पहुंचाना है।


