नेपाल में राजनीतिक भूचाल!! पीएम ओली ने दिया इस्तीफा, हिंसक प्रदर्शनों में 25 की मौत, संसद व राष्ट्रपति भवन में तोड़फोड़…

Azad Reporter desk: नेपाल में बीते दो दिनों से चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार दोपहर इस्तीफा दे दिया। राजधानी काठमांडू सहित कई हिस्सों में भड़के आंदोलन में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों घायल हैं।
प्रदर्शन की शुरुआत सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एक्स, यूट्यूब और फेसबुक पर बैन लगाने से हुई थी। हालांकि बाद में सरकार ने यह प्रतिबंध हटा लिया लेकिन आंदोलन भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के खिलाफ बड़े जनांदोलन में बदल गया।
सोमवार देर रात प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आगजनी कर दी और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल व प्रधानमंत्री ओली के आवासों पर तोड़फोड़ की। राजधानी की सड़कों पर जगह-जगह गाड़ियां और ट्रक जलते नजर आए। हालात बेकाबू होने पर सेना को तैनात करना पड़ा और त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी बंद करना पड़ा।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, कई मंत्री और नेता सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए हैं। आंदोलनकारियों के नारे थे “सोशल मीडिया पर रोक बंद करो भ्रष्टाचार बंद करो।”
नेपाल का यह आंदोलन साबित करता है कि सोशल मीडिया बैन ने युवाओं के गुस्से को हवा दी और लंबे समय से चले आ रहे भ्रष्टाचार ने जनता का सब्र तोड़ दिया।

