लाल किले से पीएम मोदी का ऐलान, युवाओं के लिए ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ लागू…
Azad reporter desk: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ की शुरुआत की घोषणा की। यह योजना आज से लागू हो गई है और इसके तहत देश के करीब 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। पहली बार निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।सरकार इस योजना के तहत उन कंपनियों और उद्यमों को भी सब्सिडी देगी, जो ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देंगे।
यह योजना लघु, छोटे और मध्यम उद्यमों के साथ-साथ मैन्यूफैक्चरिंग, सर्विस और टेक्नोलॉजी सेक्टर में नौकरियों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।योजना का लाभ केवल ईपीएफओ में पंजीकृत और पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को मिलेगा। 15 हजार रुपये दो किश्तों में सीधे बैंक खाते में भेजे जाएंगे। पात्रता के लिए सैलरी एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए।नौकरी देने वाली कंपनियों को भी प्रति कर्मचारी तीन हजार रुपये प्रतिमाह दो साल तक दिए जाएंगे, बशर्ते कर्मचारी कम से कम छह महीने तक नौकरी में बना रहे। इस योजना से युवाओं को रोजगार के नए अवसर और उद्योगों को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।


