1000220221
|

विमान हादसा! कनाडा में दो ट्रेनिंग प्लेन आपस में टकराए, भारतीय छात्र पायलट समेत दो की दर्दनाक मौत…

खबर को शेयर करें
1000220221

Azad Reporter desk: कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में मंगलवार को एक दर्दनाक हवाई हादसे में दो छात्र पायलटों की मौत हो गई। मृतकों में एक भारतीय मूल का 21 वर्षीय पायलट श्रीहरि सुकेश भी शामिल है जो केरल का रहने वाला था। दूसरा मृतक 20 वर्षीय कनाडाई नागरिक सवाना मे रॉयस था। यह हादसा स्टाइनबैक साउथ एयरपोर्ट के पास हुआ जहां दोनों प्रशिक्षण विमान हवा में आपस में टकरा गए।

टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने हादसे की जानकारी देते हुए श्रीहरि के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और बताया कि वे शोकसंतप्त परिवार के संपर्क में हैं व हर संभव मदद उपलब्ध करा रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीहरि ने पहले ही प्राइवेट पायलट लाइसेंस प्राप्त कर लिया था और अब कमर्शियल पायलट सर्टिफिकेट के लिए प्रशिक्षण ले रहे थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों पायलट सेसना सिंगल-इंजन विमानों से टेकऑफ और लैंडिंग का अभ्यास कर रहे थे।

हार्व्स एयर पायलट ट्रेनिंग स्कूल के अध्यक्ष एडम पेनर ने बताया कि दोनों पायलट एक ही समय पर उतरने की कोशिश कर रहे थे जिससे हवा में टक्कर हो गई। घटना रनवे से करीब 400 मीटर की दूरी पर हुई। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों विमानों में रेडियो सिस्टम था लेकिन लगता है कि किसी भी पायलट को सामने वाले विमान की जानकारी नहीं मिल पाई।

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दे हार्व्स एयर पायलट ट्रेनिंग स्कूल 1970 के दशक में शुरू हुआ था और यह हर साल लगभग 400 छात्र पायलटों को ट्रेनिंग देता है। यहां दुनिया भर से छात्र पेशेवर और शौकिया उड़ानों के लिए प्रशिक्षण लेने आते हैं।