Shahid Afridi Asaduddin Owaisi in the background of Pahalgam valley

पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी के विवादित बयान के बाद ओवैसी का पलटवार, कहा- ‘जोकर’

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में गहरा आक्रोश है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के भड़काऊ बयान ने विवाद को और बढ़ा दिया। अफरीदी ने न केवल इस हमले के लिए भारतीय सेना को जिम्मेदार ठहराया, बल्कि यह भी दावा किया कि भारत ने खुद यह हमला रचाया है।

उनके इस बयान के तुरंत बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें “जोकर” करार देते हुए करारा जवाब दिया।पहले शाहिद अफरीदी ने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा कि, “भारत में अगर एक पटाखा भी फटता है, तो पाकिस्तान को दोषी ठहरा दिया जाता है। कश्मीर में आपकी 8 लाख-शक्ति वाली सेना है, फिर भी यह हमला हो गया, इसका मतलब है कि आप अयोग्य हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय मीडिया ने हमले के एक घंटे के भीतर इसे एक ‘बॉलीवुड फिल्म’ की तरह पेश कर दिया।

अफरीदी ने भारत से पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत मांगे और दावा किया कि भारत खुद ही अपनी गलतियों को छुपाने के लिए पाकिस्तान पर आरोप लगाता है।अफरीदी के इन बयानों पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। ओवैसी ने अफरीदी को ‘जोकर’ कहते हुए कहा कि इस तरह की बातें पाकिस्तान की सोच और स्तर को दर्शाती हैं।

ओवैसी ने कहा, “शाहिद अफरीदी जैसे लोगों की बेतुकी टिप्पणियों को गंभीरता से लेने की कोई जरूरत नहीं है। यह वही लोग हैं जो बार-बार खुद को दुनिया के सामने मजाक बनाते हैं।”इधर भारत सरकार ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया गया है, अटारी-वाघा बॉर्डर चेकपोस्ट को बंद कर दिया गया है और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सभी वीजा सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूर्ण बहिष्कार पर विचार कर रहा है।