भारत में One Nation One Election, मोदी कैबिनेट ने दी बिल को मंज़ूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने “One Nation One Election” बिल को मंजूरी दे दी है। इस विधेयक को संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है। इसका उद्देश्य लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के चुनाव को एक साथ कराने की व्यवस्था लागू करना है।
सरकार का मानना है कि इससे चुनावी खर्चों में कमी आएगी और बार-बार चुनावों के कारण विकास कार्यों में रुकावटें खत्म होंगी। इस बिल की सिफारिशें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने दी थीं, जिसमें राजनीतिक दलों, संवैधानिक विशेषज्ञों और अन्य हितधारकों से परामर्श किया गया था।
मुख्य बिंदु:
- लोकसभा और विधानसभाओं के कार्यकाल को एक साथ समाप्त करने के लिए संवैधानिक संशोधन प्रस्तावित।
- यह प्रावधान 1951-1967 तक एकसाथ हुए चुनावों की पुनरावृत्ति जैसा होगा।
- इस योजना का उद्देश्य बार-बार चुनावों से बचना और राष्ट्रीय विकास को प्राथमिकता देना है।


