1000291172
|

भारत में मौतों का सबसे बड़ा कारण बने गैर-संक्रामक रोग, हृदय रोग से हर तीसरी मौत…

खबर को शेयर करें
1000291172

Azad Reporter desk: भारत में जारी हुई नई रिपोर्ट ने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता बढ़ा दी है। महापंजीयक के तहत जारी नमूना पंजीयन सर्वेक्षण (SRS) मृत्यु के कारणों पर रिपोर्ट : 2021-2023 के अनुसार देश में होने वाली कुल मौतों में से 56.7% मौतें गैर-संक्रामक रोगों (NCDs) की वजह से हो रही हैं।

सबसे ज्यादा मौतें हृदय संबंधी रोगों से (31%) दर्ज की गईं, जो अब भारत में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण बन चुके हैं। इसके बाद श्वसन संक्रमण (9.3%), कैंसर (6.4%) और अन्य श्वसन रोग (5.7%) प्रमुख वजह पाए गए हैं।

रिपोर्ट बताती है कि हृदय रोग मुख्य रूप से 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहे हैं। वहीं 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग में आत्महत्या मौत का सबसे बड़ा कारण बनकर सामने आई है।

अन्य कारणों में पाचन संबंधी रोग (5.3%), बुखार (4.9%), दुर्घटनाएं (3.7%), मधुमेह (3.5%) और जनन-मूत्र संबंधी रोग (3.0%) शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार इन आंकड़ों को आयु, लिंग, ग्रामीण-शहरी क्षेत्र और देश के विभिन्न हिस्सों के आधार पर तैयार किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह रिपोर्ट आने वाले समय में भारत के स्वास्थ्य ढांचे और नीतियों को दिशा देने में अहम साबित होगी।