IMG 20240118 155530

मानगो में अंजुमन खादिमूल हुज़ाज़ के नए दफ्तर का हुआ उद्घाटन, मंत्री हफीजुल हसन,अंजली सोरेन एवं बन्ना गुप्ता ने काटा रिबन

खबर को शेयर करें

आज जमशेदपुर के मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित आजाद मैरिज हॉल के समीप अंजुमन खादिम उल हुजाज के नए दफ्तर का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह के मौके पर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद थे। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बड़ी बहन अंजली सोरेन, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान भी मौजुद थे। सभी ने साझा तौर पर रिबन काटकर इस कार्यालय का उद्घाटन किया।

IMG 20240118 160108

इस दफ्तर के खुलने के बाद हज पर जाने वाले जायरीनों को काफी सहूलियत मिलेगी। अंजुमन खादिम उल हुजाज एक ऐसी संगठन है जो पिछले 24 सालों से हज पर जाने वाले लोगों की खिदमत करते आई है अंजुमन खादिमूल हुज़ाज़ की टीम जमशेदपुर से रांची एवं कोलकाता रवाना होती है और वहां हज पर जाने वाले लोगों के बीच खिदमत करती है उन्हें सहूलियत पहुंचने की पूरी कोशिश करती है।

IMG 20240118 164731 1

इस नए दफ्तर से हाजियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी चाहे वह फॉर्म फिलिंग का कार्य हो या वैक्सीनेशन या हज की ट्रेनिंग की इस दफ्तर के लोग ऐसे लोगों के घर जाकर भी फॉर्म भरने का काम करेगी जो ज्यादा जईफ है और किसी दफ्तर में जाने में असमर्थ है।

Md Sahabuddin President Anjuman Khadimul Hujjaz Jamshedpur

बतौर मुख्य अतिथि मौजूद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कहा इस कार्यालय से हाजियों की खिदमत की जाएगी और हज के बाद इस कार्यालय से शिक्षा के क्षेत्र में भी काम होना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हज पर जाकर मक्का शरीफ से झारखंड के हेमंत सरकार के लिए दुआ करें इस वक्त राज्य सरकार को उनकी दुआओं की जरूरत है।

IMG 20240118 155816