मानगो में अंजुमन खादिमूल हुज़ाज़ के नए दफ्तर का हुआ उद्घाटन, मंत्री हफीजुल हसन,अंजली सोरेन एवं बन्ना गुप्ता ने काटा रिबन
आज जमशेदपुर के मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित आजाद मैरिज हॉल के समीप अंजुमन खादिम उल हुजाज के नए दफ्तर का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह के मौके पर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद थे। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बड़ी बहन अंजली सोरेन, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान भी मौजुद थे। सभी ने साझा तौर पर रिबन काटकर इस कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस दफ्तर के खुलने के बाद हज पर जाने वाले जायरीनों को काफी सहूलियत मिलेगी। अंजुमन खादिम उल हुजाज एक ऐसी संगठन है जो पिछले 24 सालों से हज पर जाने वाले लोगों की खिदमत करते आई है अंजुमन खादिमूल हुज़ाज़ की टीम जमशेदपुर से रांची एवं कोलकाता रवाना होती है और वहां हज पर जाने वाले लोगों के बीच खिदमत करती है उन्हें सहूलियत पहुंचने की पूरी कोशिश करती है।

इस नए दफ्तर से हाजियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी चाहे वह फॉर्म फिलिंग का कार्य हो या वैक्सीनेशन या हज की ट्रेनिंग की इस दफ्तर के लोग ऐसे लोगों के घर जाकर भी फॉर्म भरने का काम करेगी जो ज्यादा जईफ है और किसी दफ्तर में जाने में असमर्थ है।
बतौर मुख्य अतिथि मौजूद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कहा इस कार्यालय से हाजियों की खिदमत की जाएगी और हज के बाद इस कार्यालय से शिक्षा के क्षेत्र में भी काम होना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हज पर जाकर मक्का शरीफ से झारखंड के हेमंत सरकार के लिए दुआ करें इस वक्त राज्य सरकार को उनकी दुआओं की जरूरत है।
