lalu yadavs health update 585x329 1
|

लालू यादव दिल्ली AIIMS में भर्ती,जानें क्या है मामला…

खबर को शेयर करें

Bihar news: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बुधवार को अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, गुरुवार शाम को लालू यादव को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वे अपने घर वापस लौट आए।

लेकिन, उनकी सेहत में और अधिक सुधार के लिए उन्हें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराना गया है।

तेजस्वी यादव ने दी स्थिति की जानकारी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि लालू जी की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी। उनका ब्लड प्रेशर (BP) अचानक काफी गिर गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और वे दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। हालांकि, वे परेशान हैं, लेकिन वे कलेजे वाले आदमी हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी सेहत जल्द ही ठीक होगी।तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि लालू यादव के कंधे पर कुछ दिनों से घाव था, जिससे गंभीर संक्रमण हो गया था। हम उनकी नियमित निगरानी कर रहे थे और पाया कि उनका बीपी बहुत कम रहता था। आज (गुरुवार) जब उन्हें दिल्ली ले जाने का समय आया, तो उनकी स्थिति और बिगड़ गई और उनका बीपी अचानक 88/44 तक गिर गया था, तेजस्वी ने कहा।बताया गया कि जब लालू यादव घर से एयरपोर्ट जा रहे थे, तब उनका ब्लड प्रेशर काफी गिर गया था, जिसके चलते उन्हें एयरपोर्ट न जाकर सीधे पारस अस्पताल ले जाना पड़ा। पारस अस्पताल में इलाज के बाद उनकी स्थिति में कुछ सुधार हुआ, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली एम्स में बेहतर इलाज के लिए भेजने की सलाह दी।डॉक्टरों के अनुसार, लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट पहले हो चुका है और उनके दिल से संबंधित समस्याएं भी हैं। डॉक्टरों ने बताया कि जब तक उनका ब्लड प्रेशर स्थिर नहीं हो जाता, उन्हें यात्रा करने में कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता था।

इस कारण से, पारस अस्पताल से ही उन्हें राबड़ी आवास भेज दिया गया, और बाद में उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया।