TOTO 14

नेपाल में सोशल मीडिया बैन के विरोध में उबाल, 6 की मौत, कर्फ्यू लागू

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सरकार द्वारा फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर समेत कुल 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भड़क उठा है। विरोध में ‘Gen-Z’ युवाओं ने काठमांडू की सड़कों पर आक्रोशित प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रशासन द्वारा हालात काबू में न आने पर गोली चलाई गई, जिसमें छह लोग मारे गए और करीब 80 लोग घायल हो गए।प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में भी घुसकर तोड़फोड़ की और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

पुलिस ने आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश की। इंटरनेट और फोन सेवाएं भी घंटों बंद रहीं। बढ़ते तनाव को देखते हुए सरकार ने काठमांडू में रात 10 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया और नेपाली सेना को भी तैनात किया।प्रदर्शन का मुख्य कारण सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने का दावा करते हुए बैन लगाया जाना बताया जा रहा है। वहीं युवा इसे भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के खिलाफ जनआक्रोश बता रहे हैं। ‘हम नेपाल’ संगठन की अगुवाई में आयोजित इस रैली में हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए और उन्होंने सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार नाराजगी जताई।

प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें हैं:

सोशल मीडिया बैन हटाया जाए।

भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म किया जाए।

समान अवसर और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।

बीरगंज समेत अन्य शहरों में भी प्रदर्शन तेज हो गया है। भारतीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा बल (SSB) ने अतिरिक्त जवान तैनात कर निगरानी कड़ी कर दी है।